दिल्ली सरकार का आर्डर, अभी ना शुरू करे एडमिशन प्रोसेस  

Samachar Jagat | Saturday, 31 Dec 2016 01:51:29 PM
no admissions until guidelines not available

पब्लिक लैंड पर बने 298 प्राइवेट स्कूलों को दिल्ली सरकार का ऑर्डर मिला है की वे एडमिशन प्रोसेस रोक कर रखे जब तक की आधारित गाइडलाइंस नहीं जारी कर दी जाती। साथ ही स्कूलों को ये निर्देश भी दिए गए है की ,अगर कोई इसके खिलाफ एडमिशन शुरू करता है तो उसे निर्धारित सजा दी जाएगी। 

अब 16 जनवरी तक JEE-Main 2017 के लिए अप्लाई कर सकते है 

निदेशालय के मुताबिक, जो पड़ोस के बच्चों को ऐडमिशन देने से मना नहीं कर सकते और इन स्कूलों के लिए गाइडलाइंस बाद में जारी की जाएगी। जो स्कूल सरकारी लैंड पर हैं, लेकिन उनकी लैंड अलॉटमेंट लेटर में नेबरहुड की कंडिशन नहीं हैं, उनके लिए भी गाइडलाइंस प्राइवेट लैंड पर स्कूलों की तरह ही है।

इस साल भारत के पहले ट्रांसजेंडर प्रिंसिपल ने दिया इस्तीफा 

मगर इसके बावजूद कुछ स्कूलों ने वेबसाइट पर दाखिल और शेड्यूल अपलोड किया है। जिस से नाराज़ डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को स्कूलों के लिए ये आदेश जारी करवाया है की जबतक ऊपरी गाइडलाइन्स नहीं आ जाती तबतक कोई दाखिले की प्रक्रिया शुरू नहीं करेगा। 

source : google

READ MORE :

किसी स्वर्ग से कम नहीं है पिथौरागढ़ का अस्कोट

क्या आपने देखा है वसुधारा वाटरफॉल

बहुत ही अजीबो-गरीब है एल्नविक पाइजन गार्डन

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.