Film Review : आयुष्मान-परिणीति के अभिनय ने बनाया 'मेरी प्यारी बिंदु' की साधारण कहानी को असाधारण

Samachar Jagat | Friday, 12 May 2017 02:36:42 PM
Meri Pyari Bindu Film Review

मुंबई। फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ आज रिलीज हो चुकी है, इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म के गाने हिट हो चुके हैं। फिल्म की कहानी पर नजर डालें तो इस फिल्म की शुरुआत अभिमन्यु यानि बूबला (आयुष्मान) से होती है। इस फिल्म में बूबला एक बुक राइटर है और अपनी अगली नई कहानी लिखने के लिए स्टोरी ढूंढ रहा है।

फिल्मों की तुलना में रंगमंच की गुणवत्ता बेहतर हो रही है : शाहरूख

राइटर के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाने के बाद भी वह अंदर से खुश नहीं है और इसी कारण वह अपनी बुक के लिए नई कहानी नहीं लिख पा रहा है। अभिमन्यु को ट्रैक पर लाने के लिए उसके माता-पिता उसे घर बुलाते हैं ताकि वो घर-परिवार के बीच खुश रह सके लेकिन घर पहुंचते ही अभिमन्यु की कुछ यादें ताजा हो जाती हैं।

Movie review : अमिताभ बच्चन के दमदार अभिनय के अलावा देखने लायक कुछ नहीं है 'सरकार 3' में

जिसे उसने कई साल पहले भुला दिया था, उसे याद आती है उसकी बेस्ट फ्रेंड ‘बिंदु’ जिसे वो बहुत प्यार करता था। बिंदु को याद करते हुए उसे अपनी किताब के लिए नई कहानी मिल जाती है। इस फिल्म की पूरी कहानी अभिमन्यु की पुरानी यादों के ताने-बाने को दर्शाती नजर आती है और इसी बीच अचानक अभिमन्यु के जीवन में बिंदु वापस लौटती है। बिंदू वापस आ तो जाती है लेकिन क्या वह अभिमन्यु के प्यार को समझ पाएगी और उसकी किताब का अंत क्या होगा, इसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।  

READ MORE :-

इंसान के भीतर-बाहर को रौशन करता है प्यार : शाहरूख़

'पजल’ के जरिए फिर हॉलीबुड का रुख करेंगे इरफान

अरबाज का असफल कैरियर बना, मलाइका से तलाक की वजह!

 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.