1 September: सितंबर की पहली ही तारीख को देखने को मिल सकते हैं ये बड़े बदलाव, आप की जेब पर भी पड़ेगा असर

Shivkishore | Saturday, 30 Aug 2025 12:54:59 PM
1 September: These big changes can be seen on the first date of September, it will also affect your pocket

इंटरनेट डेस्क। हर महीने की पहली तारीख को कई बड़े बदलाव होते हैं और अब अगस्त का महीना समाप्त होकर सितंबर की शुरूआत होने जा रही है। ऐसे में 1 सितंबर 2025 से आपके रोजमर्रा के खर्च और पैसे से जुड़े कई नियम बदलने वाले हैं। इन बदलावों का असर आपकी जेब पर सीधे पड़ेगा, तो जान लेते हैं इनके बारे में।  

जीएसटी में बड़े बदलाव के संकेत
सितंबर महीने में जीएसटी रिफॉर्म  के लिहाज से बड़े बदलाव होंगें। बताया जा रहा हैं कि काउंसिल की 56वीं बैठक 3 और 4 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टैक्स स्लैब में बदलाव आ सकता है, वर्तमान चार टैक्स स्लैब की जगह अब केवल दो स्लैब 5 प्रतिशत और 12 प्रतिशत हो सकते हैं।

चांदी नियमों में हो सकता हैं बदलाव
1 सितंबर से चांदी पर हॉलमार्किंग लागू हो सकती है। इसका मतलब है कि ग्राहक आसानी से चांदी की शुद्धता और गुणवत्ता को पहचान सकेंगे।

एलपीजी सिलेंडर की बदल सकती हैं कीमत
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत बदल सकती है। 1 सितंबर को घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के दाम तेल कंपनियों के हिसाब से तय होंगे।

pc- vectorstock.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.