Government इन लोगों को देती है दस हजार रुपए, बस करना होगा ऐसा

Hanuman | Thursday, 04 Dec 2025 02:59:24 PM
Government gives these people ten thousand rupees, they just have to do this

इंटरनेट डेस्क। बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि 10 लाख रुपए से ज्यादा की नई कार खरीदते पर सरकार दस हजार रुपए देती है। आज हम आपको इस संबंध में जानकारी देने जा रहे हैं।

खबरों के अनुसार, 10 लाख रुपए से ज्यादा की नई कार खरीदते पर डीलर आपसे अतिरिक्त एक प्रतिशत  टीसीएस लेता है। इसके तहत 10 लाख की कार पर 10,000 रुपए और और 30 लाख की कार पर 30,000 रुपए टीसीएस काटा जाता है। आपको बता दें कि ये पैसा खरीदार की जेब में ही जाता है। ये केवल एक टैक्स एंट्री होती है, जिसे सरकार के पास जमा किया जाता है।

ये पैसा कार खरीदार पूरा वापस ले सकते हैं। इस पैसे को लेने का उद्देश्य केवल सरकारी नियमों के तहत महंगी खरीद पर रिकॉर्ड रखना है। बाद में ये राशि सरकार की ओर से लौटा दी जाती है। बहुत ही कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी।

PC:  freepik
पडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From abplive



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.