- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने मंगला पशु बीमा योजना में महत्वपूर्ण बदलाव कर बड़ी सौगात दी है। प्राकृतिक आपदा, बीमारी और अन्य कारणों से पशुओं की मृत्यु होने पर पशुपालकों के सामने गंभीर आर्थिक संकट को देखते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार ने बड़ा कदम उठाय है।
इस नुकसान की भरपाई और पशुपालकों को संबल प्रदान करने के उद्देश्य से भजनलाल सरकार ने मंगला पशु बीमा योजना में महत्वपूर्ण बदलाव कर गत वर्ष लाटरी प्रणाली को समाप्त कर अब पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर पशुओं का निशुल्क बीमा करने का निर्णय लिया है। इसके लिए पंजीकरण कल से शुरू हो चुका है। बीमा कार्य 1 दिसंबर से विशेष शिविरों में किए जाएंगे।
पिछली लॉटरी में चयनित कई पशुओं का भी बीमा नहीं हो पाने के कारण सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने अब प्रक्रिया को सरल बनाते हुए पशुपालकों को ई-मित्र, योजना एप और पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के बाद एक दिसंबर से गांव-गांव में शिविर लगाने का फैसला किया है।
PC: navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From patrika