Government scheme: इस नई योजना में एक करोड़ किसानों के मिलेंगे 2000 रुपए, सरकार ने दी मंजूरी, इसी महीने आएंगे खाते में!

Samachar Jagat | Friday, 13 Oct 2023 12:50:56 PM
Government scheme: In this new scheme, one crore farmers will get Rs 2000, the government has approved, it will come in the account this month!

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार हो या फिर राज्य की सरकार हो हर कोई किसानों के लिए कोई ना कोई नई योजना का संचालन करती ही रहती है। ताकी किसानों को कोई परेशानी ना हो। ऐसे में केंद्र की एक योजना है पीएम किसान सम्मान निधि योजना। योजना के तहत सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपये की किस्त देती है। ऐसी ही एक योजना महाराष्ट्र सरकार ने भी लॉन्च की है। 

इस योजना का नाम-नमो शेतकारी महा सम्मान निधि है। इस योजना के तहत सरकार किसानों के खाते में 2000 हजार रुपए ट्रांसफर करेगी। ऐसे में पहली किस्त जारी करने की मंजूरी भी दे दी गई है। मीडिया रिेपोटर्स की माने तो महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनजंय मुंडे के मुताबिक 1720 करोड़ रुपये जारी करने का सरकारी संकल्प जारी किया गया है।

बता दें की नमो शेतकारी महा सम्मान निधि स्कीम के तहत महाराष्ट्र के किसान आते हैं। इसमें राज्य के किसानों को 6000 रुपये मिलेंगे और वो भी तीन किस्त में ही। यह रकम केंद्र सरकार की पीएम-किसान सम्मान निधि के अतिरिक्त है। बता दें की इस स्कीम के दायरे में एक करोड़ से ज्यादा किसान आएंगे। नमो शेतकरी योजना के तहत पहली किस्त अप्रैल से जुलाई 2023 तक की होगी।

pc- zee news
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.