- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकर की ओर से अब किसानों को लेकर एक बड़ा ऐलान हुआ है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब किसानों को जंगली जानवरों और पानी भरने से फसल को नुकसान होने पर भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है।
इस योजना के तहत इन दो नुकसान को पहले कवर नहीं किया गया था। हालांकि, केन्द्र की मोदी सरकार ने अब किसानों की मांग को मानते हुए ऐसा कर दिया है।
इस संबंध में शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में दो नुकसान कवर नहीं थे, जिसकी लंबे समय से आप मांग कर रहे थे। पहला- जंगली जानवरों से होने वाला नुकसान, दूसरा- अतिवृष्टि के कारण बाढ़ या जलभराव के कारण फसलों को होने वाला नुकसान। अब इन दोनों नुकसानों भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कवर कर लिया गया है। ये किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है।
PC:kisantak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें