- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने दीवाली से पहले देश के आमजन को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने अब कई चीजों को जीएसटी फ्री कर दी है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बुधवार को जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में दीवाली से पहले देश के आम लोगों, छोटे कारोबारियों और किसानों को बड़ी राहत दी गई है।
जीएसटी स्लैब की संख्या को घटाकर अब केवल दो को मंजूरी दी गई है। जीएसटी काउंसिल ने अब जीएसटी 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत तक ही सीमित रहेगी। वहीं रोटी, पनीर और दूध समेत कई चीजों को टैक्स फ्री किया गया है।
खबरों के अनुसार, इस संबंध में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बैठक के बाद जानकारी दी है। उन्होंने जीएसटी में हुए बदलाव को लेकर जानकारी शेयर करते हुए कहा किह रोजाना जरूरत के सामानों के साथ दवाओं और शिक्षा से जुड़े सामान को भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। वहीं कई ऐसी चीजों से जीएसटी घटा दी गई है।
सीतारमण ने ऐसे सामानों की लिस्ट शेयर की है, जिन पर जीएसटी नहीं लगेगी। इन पर पहले 5 से 18 प्रतिशत तक की जीएसटी ली जाती थी। इन चीजों में रेडी टू ईट रोटी, रेडी टू ईट पराठा, सभी तरह के ब्रेड, पिज्जा, पनीर, यूएचटी दूध, छेना आदि शामिल है।
कई दवाओं को टैक्स फ्री किया
जीएसटी काउंसिल ने छात्रों को बड़ी राहत देते हुए शिक्षा से जुड़े सामान को टैक्स फ्री करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब पेंसिल, रबर, कटर, नोटबुक, ग्लोब, मानचित्र, प्रैक्टिस बुक, ग्राफ बुक आदि का जीएसटी के दायरे से बाहर कर दिया गया है। वहीं सरकार ने कई दवाओं को टैक्स फ्री कर दिया है। केन्द्र सरकार के ये बदलाव 22 सितंबर से लागू किए जाएंगे।
PC: jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें