LPG Price: होली से पहले इतना महंगा हुआ गैस सिलेंडर, दाम चुकाने में आ जाएंगे पसीने, जाने कितने का मिलेगा

Shivkishore | Saturday, 01 Mar 2025 10:58:28 AM
LPG Price: Gas cylinder became so expensive before Holi, you will sweat while paying the price, know how much it will cost

इंटरनेट डेस्क। होली से पहले सरकारी तेल कंपनियों ने आम लोगों को महंगाई का झटका दिया है। जी हां करीब एक महीने पहले बजट के दिन मिली राहत लोगों से दूर हो गई है। होली और रमजान के त्योहारी सीजन में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने 1 मार्च 2025 से 19 किलो वाले कमर्शयिल सिलेंडर की कीमत में इजाफा कर दिया है। पिछिले दिनों 1 फरवरी 2025 को 7 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर आज से 6 रुपये महंगा हो गया है।

कितने का मिलेगा
वैसे बता दें की देश में गैस सिलेंडर कीमते अलग अलग शहरों के हिसाब से हैं। इस बढ़ोतरी के साथ ही 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1797 रुपये से बढ़कर 1803 रुपये हो गई है। आपको बता दें सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम की समीक्षा की जाती है। हर महीने की पहली तारीख को कीमत में बदलाव लगभग तय माना जाता है।

इस महीने हैं त्योहार
इस महीने होली और ईद का त्योहार है। साथ में रमजान भी 2 मार्च से शुरू होने जा रहे हैं। इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में इजाफा कर दिया है। कीमत में इजाफे का देखे तो कोलकाता, मुंबई और चेन्नई सभी शहरों में पड़ा है. दल्लिी के अलावा कोलकाता में सिलेंडर का दाम 1907 रुपये से बढ़कर 1913 रुपये पर, मुंबई में 1749.50 रुपये से बढ़कर कीमत 1755.50 रुपये हो गई। चेन्नई में 1959.50 रुपये की बजाय अब 1965 रुपये का भुगतान करना होगा वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है। 

pc- jansatta,rk,business-standard.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.