- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पेट्रोल और डीजल उपभोक्ताओं को आज सुबह-सुबह ही खुशखबरी मिली है। खबर ये है कि आज भी इन दोनों ही कीमतों में किसी भी प्रकार का इजाफा नहीं हुआ है। आज भी पेट्रोल और डीजल लोगों को पुरानी ही कीमत पर मिलेगा। लोगों को शनिवार के दिन महंगाई का झटका नहीं लगा है। तेल कंपनियों ने देश में मार्च से दोनों ही ईंधनों की कीमतों को नहीं बदला है।
मुंबई में पेेट्रोल की प्रति लीटर की कीमत 103.94 रुपए और डीजल प्रति लीटर के दाम 89.97 रुपए की कीमत पर बिक रहा है। कोलकाता में आज पेट्रोल 103.94 रुपए और डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 100.85 रुपए और डीजल प्रति लीटर है। दिल्ली में पेट्रोल अभी भी 94.72 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं डीजल प्रति लीटर 87.62 रुपए की कीमत पर बिक रहा है।
इतने समय से नहीं हुआ है बदलाव
गौरतलब है कितेल कंपनियों की ओर से मार्च में दोनों ही ईंधनों को सस्ता किया गया था। 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतें 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से संशोधित की गई थी। इसके बाद से उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिली है।
रोजाना इतने बजे जारी होते हैं नए भाव
देश में रोजाना सुबह 6.30 बजे देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से दोनों ही ईंधनों के भाव जारी किए जाते हैं। आज किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है। इससे देश में आमजन को राहत मिली है।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें