Year Ender 2024: मोदी सरकार ने इस साल देशवासियों के हित में शुरू की हैं ये योजनाएं

Hanuman | Friday, 27 Dec 2024 03:30:18 PM
Year Ender 2024: Modi government has started these schemes this year in the interest of the countrymen

इंटरनेट डेस्क। देशवासियों के हित में केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इस साल भी लोगों के हित में कई योजनाएं शुरू की गई हैं। आज हम आपको केन्द्र सरकार की ओर से इस साल शुरू की कई प्रमुख योजनाओं के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। 

केन्द्र सरकार ने इस साल पीएम विद्या लक्ष्मी योजना शुरू की है। केन्द्र सरकार की इस योजना के तहत क्वालिटी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को फीस और बाकी खर्चों के लिए बिना गारंटी बैंकों और फाइनेंशियल संस्थाओं से लोन दिया जाता है। 

केन्द्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करने का निर्णय लिया है। इसके तहत देश के 70 वर्ष से अधिक सभी बुजुर्ग नागरिकों को 5 लाख रुपएका स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।

वहीं इस साल बीमा सखी योजना भी शुरू की गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को बीमा एजेंट बनाया जाएगा।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पीएम सोलर घर योजना की शुरुआत 15 फरवरी, 2024 को की थी। इसके तहत लोगों को घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

PC: news18
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [amarujala]

 



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.