- SHARE
-
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्तमान भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने और जन्मदिन पर सपत्नीक आज मोती डूंगरी गणेश में दर्शन कर पूजा की। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भी दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि आज राजस्थान में सुशासन, विकास एवं जनविश्वास पर आधारित सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने तथा जन्मदिवस के शुभ अवसर पर सपत्नीक जयपुर स्थित परम पूज्य मोती डूँगरी गणेश जी महाराज के पावन मंदिर में दिव्य दर्शन एवं पूजन अर्चन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
भगवान गणेश जी की अपार अनुकम्पा तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी एवं यशस्वी नेतृत्व में राजस्थान निरंतर प्रगति, समृद्धि एवं आत्मनिर्भरता के नवीन कीर्तिमान स्थापित करता रहे, यही परमात्मा से विनम्र प्रार्थना एवं मंगलकामना है।
डबल इंजन सरकार की ताकत से संकल्प पत्र का हर वादा धरातल पर उतर रहा
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान की जनता का कोटि-कोटि आभार, आपके स्नेह और आशीर्वाद से सेवा के दो वर्ष पूर्ण हुए। आपके इस अटूट विश्वास ने ही हमें जनआकांक्षाओं को साकार करने की प्रेरणा दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन और डबल इंजन सरकार की ताकत से संकल्प पत्र का हर वादा धरातल पर उतर रहा है।
राजस्थान को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाना हमारा ध्येय है, जनसेवा में समर्पित रहना हमारा धर्म है और आपकी उम्मीदों पर खरा उतरना हमारा संकल्प है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्म आज ही के दिन यानी 15 दिसंबर, 1966 को हुआ था। वह 58 साल के हो चुके हैं। भजनलाल शर्मा ने राजस्थान विश्वविद्यालय से शिक्षा हासिल की थी।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें