- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जब किसी को किसी से प्यार होता हैं तो वो उसमें अंधा हो जाता हैं और वो सब कुछ भूल जाता है और अगर प्यार इकतरफा हो तो फिर आदमी उसमें अपने होशो हवास भी खो देता है। ऐसा ही मामला सामने आया हैं यूपी के गोरखपुर में जहां एक क्रिमिनल को मासूम लड़की से प्यार हो गया। जब लड़की ने प्यार का इजहार नहीं किया तो लड़के को गुस्सा आ गया और उसने ना सिर्फ चाकू की नोक पर लड़की की मांग भर दी, बल्कि उसके साथ जबरदस्ती करने की भी कोशिश की। हालांकि वो इसमें नाकामयाब रहा।
रेप करने की कोशिश
वहीं आरोपी अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो सका तो उसने लड़की और उसके पूरे परिवार को धमकी दी है। अगर युवती ने कहीं और शादी की तो वो सबका खून कर देगा। इसके बाद से परिवार में खौफ का माहौल है। जानकारी के मुताबिक़, खजनी थानाक्षेत्र में रहने वाली एक युवती से गांव का ही युवक एकतरफा प्यार करता है उसने कई बार युवती को प्रपोज किया लेकिन रिजेक्ट हो गया। घटना वाले दिन युवती के परिजन एक शादी में गए हुए थे, ऐसे में युवती को अकेला घर पर देख युवक अंदर घुस आया उसने जबरन चाकू की नोक पर युवती की मांग में सिंदूर भर दिया। इसके बाद उसने युवती के साथ रेप की भी कोशिश की. चीखने पर युवक वहां से भाग निकला।
देकर गया है धमकी
घरवालों के लौटने पर युवती ने उन्हें सारी बात बताई, इसके बाद परिजन तुरंत थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे। उन्होने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब आरोपी की तलाश में जुट गई है। मामले पर पुलिस का कहना है कि वो जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ लेंगे।
pc-