Dotasra का भजनलाल सरकार पर निशाना, कहा- 2 साल से प्रदेश में केवल झूठ, भय और भ्रष्टाचार की गूंज

Hanuman | Monday, 15 Dec 2025 01:04:04 PM
Dotasra targets the Bhajanlal government, saying that for the past two years, the state has only echoed with lies, fear, and corruption

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंह सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार के 2 वर्षों के कार्यकाल को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा सरकार का विकास से कोई लेना देना नहीं है, शहरों के नक्शों को मनमर्जी और भ्रष्टाचार का खेल बना कर रख दिया है।

प्रदेश के शहरों के मास्टर प्लान की स्थिति देखिए.. हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को अनसुना कर शहरों के शहरी नियोजन में मनमानी की जा जारी है। मास्टर प्लान के नाम पर पिछले 2 साल में विकास के ढोल पीटने वाली सरकार 115 शहर के लिए एक भी ठोस मास्टर प्लान तैयार नहीं कर पाई। भाजपा सरकार के 2 वर्षों की कहानी सिर्फ इतनी है कि धरातल पर योजना शून्य है, जवाबदेही गायब है और प्रदेश में अव्यवस्था एवं भ्रष्टाचार चरम पर है। 2 साल से प्रदेश में केवल झूठ, भय और भ्रष्टाचार की गूंज है।

PC: rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.