- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार न आमजन के हित में एक और बड़ा कदम उठाया है। अब राज्य सरकार की से टोंक जिले के उपखंड मालपुरा में बड़ी घोषणा की गई है। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बुधवार को यहां बम तालाब में 50 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य कराने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनी एवं अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
कन्हैयालाल चौधरी ने बुधवार को प्राचीन ब्रह्म तालाब स्थित छत्रेश्वर महादेव मंदिर परिसर में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत शिव मंदिर व तालाब किनारे पूजा-अर्चना कर अधिकारियों, कार्मिकों एवं ग्रामीणों को पर्यावरण व जल संरक्षण की शपथ दिलाई। चौधरी ने जल संरचनाओं का जीर्णोद्वार, पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौधारोपण करने, जल प्रदूषण में कमी, पर्यावरण के प्रति जागरूता, भूजल पुनर्भरण के बारे में जानकारी देकर जल संरक्षण करने का आह्वान किया।
फिकल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का फीता काटकर किया शुभारंभ
इसके साथ ही जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने शहर के घाटी रोड़ स्थित 9 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से बने फिकल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस प्लांट में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत मल-मूत्र कीचड़ से खाद तैयार किया जाएगा। प्लांट के संचालन की जिम्मेदारी एमवीआर टेक्नोलॉजी कंपनी आंध्र प्रदेश को 10 वर्षों के लिए दी गई है। कार्यक्रम में घूमंतु परिवारों को नगर पालिका द्वारा पट्टे भी वितरण किए। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तक अभी तक प्रदेश सरकार आमजन को कई सौगात दे दी चुकी है।
PC: tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें