Rajasthan: उपचुनाव में भाजपा को पांच सीटों पर मिली जीत के बाद सीएम भजनलाल ने किया ऐसा, इन लोगों को मिलेगा फायदा 

Hanuman | Tuesday, 26 Nov 2024 08:06:50 AM
Rajasthan: After BJP's victory on five seats in the by-election, CM Bhajanlal did this, these people will get benefit

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को राजधान जयपुर में स्थित महात्मा गांधी अस्पताल के हेमेटोलॉजी टावर, साइबर नाइफ तथा पैट स्कैन मशीन का लोकार्पण किया। महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी के 7वें दीक्षांत एवं लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने मेडिकल की विभिन्न डिग्री प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा की महात्मा गांधी अस्पताल चिकित्सा सेवा एवं मानव सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। आज इस अस्पताल में लोकार्पण हुए साइबर नाइफ एस7 और पैट स्कैन मशीन से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की जांच के लिए मरीजों को इसका फायदा मिलेगा। साथ ही, नवस्थापित हेमेटोलॉजी टावर में रक्त संबंधी रोगों के मरीजों को इलाज में सहायता मिलेगी। सीएम भजनलाल शर्मा ने इस दौरान कहा कि चिकित्सा सेवा का क्षेत्र है तथा सेवा अर्थ से नहीं मन की शांति से जोड़ी जाती है। ऐसे में, चिकित्सकों द्वारा मानवता की सेवा का महती कार्य किया जा रहा है। उन्होंने मेडिकल के विद्यार्थियों से आशा व्यक्त की कि वे अपने चिकित्सकीय ज्ञान और कौशल का उपयोग समाज की बेहतरी के लिए करेंगे। सीएम ने कहा कि हमने इस वर्ष के बजट में 27 हजार 660 करोड़ रुपए अर्थात बजट का 8.26 प्रतिशत हिस्सा केवल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को समर्पित किया है। प्रदेशवासियों की सेहत हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

हैल्थ सेक्टर में 3 वर्ष में 15 हजार करोड़ के कार्य करवाए जाएंगे
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान डिजिटल हैल्थ मिशन के माध्यम से प्रत्येक नागरिक का स्वास्थ्य रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध हो रहा है। राज्य सरकार मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत चिकित्सकीय बुनियादी ढ़ांचे को बेहतर बना रही है, जिसमें हैल्थ सेक्टर में 3 वर्ष में 15 हजार करोड़ के कार्य करवाए जाएंगे। 

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.