Rajasthan: अशोक गहलोत ने भजनलाल को याद दिलाया ढाई साल पुराना ट्वीट, ये बड़ी बात भी बोल दी

Hanuman | Thursday, 27 Mar 2025 08:20:00 AM
Rajasthan: Ashok Gehlot reminded Bhajan Lal of his two and a half year old tweet and also said this big thing

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मौजूदा सीएम भजनलाल लाल को भाजपा द्वारा घोषणा पत्र में बाजरे की एमएमपी पर खरीद के किए गए वादे को याद दिलाया है। उन्होंने लगभग ढाई साल पुराने भजनलाल शर्मा के ट्वीट की भी याद दिलाई है। अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल का एक ट्वीट शेयर कर अपनी बात सोशल मीडिया के माध्यम से कही है। 

अशोक गहलोत ने इस संबंध में बुधवार को एक्स के माध्मय स कहा कि आज मुख्यमंत्री जी ने एक सरकारी कार्यक्रम में जनता की शिकायतें बताने वाले एवं सरकार की कमियां उजागर करने वाले मेरे ट्वीट्स पर टिप्पणी की। मुख्यमंत्री जी, मैं आपको लगभग ढाई साल पुराना आपका यह ट्वीट याद दिलाना चाहता हूं जिसमें आप कांग्रेस सरकार से बाजरे की एमएसपी पर खरीद की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। 

मुख्यमंत्री जी, आपकी सरकार को अब डेढ़ साल होने जा रहा है। आपके घोषणा पत्र में भी बाजरे की एमएमपी पर खरीद का वादा था। आज आप बता ही दीजिए कि एमएमसी पर बाजरे की खरीद आप कब से शुरू करने वाले हैं?

भजनलाल ने 17 अक्टूबर 2022 को किया था ये ट्वीट
इससे पहले भजनलाल ने 17 अक्टूबर 2022 को एक्स पर ट्वीट किया था कि सीकर के लक्ष्मणगढ में गहलोत सरकार से एमएसपी पर बाजरे खरीद और अतिवृष्टि के कारण नष्ट हुई फसल का मुआवजा एवं किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर आयोजित विशाल किसान आक्रोश सम्मेलन में सम्मिलित हुआ व सम्मेलन में सीकर , झुंझुनूं व चूरू जिलेे से पधारे किसान बंधुगणों को संबोधित किया।

PC:  hindi.financialexpress
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.