Rajasthan Assembly Elections: भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बोल दी ये बड़ी बात 

Samachar Jagat | Friday, 17 Nov 2023 10:46:28 AM
Rajasthan Assembly Elections: Gajendra Singh Shekhawat said this big thing regarding BJP's resolution letter.

जयपुर। राजस्थान में 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से संकल्प पत्र जारी कर दिया गया है। इस पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

शेखावत ने इस संबंध में ट्वीट किया कि भाजपा का संकल्प पत्र यानी मोदी जी की गारंटी! हर घोषणा में ईमानदारी की गारंटी है और हर वादा ईमानदारी से पूरा होने की भी गारंटी है।  अंतिम कतार तक सबके साथ से सबके  विकास की गारंटी है।  माताओं- बहनों के सशक्तिकरण और सुरक्षा की गारंटी है।  भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था की गारंटी है।

अब नहीं सहना होगा झूठ, भय और भ्रष्टाचार। सेवा ही संकल्प है हम देंगे ईमानदार सरकार। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के करकमलों से विमोचित हुआ भाजपा राजस्थान का संकल्प पत्र हर वर्ग के विकास और सशक्तिकरण को रेखांकित करता है। इसमें जनता का पक्ष है। यह कहता है, जो जनता चाहती है और चाहेगी, वही होगा। गारंटी है।
 

PC: twitter



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.