Rajasthan: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ अब करने जा रहे हैं ऐसा

Samachar Jagat | Tuesday, 27 Aug 2024 02:56:27 PM
Rajasthan: BJP state president Madan Rathore is now going to do this

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में 6 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी गई है।

भाजपा अब इन चुनाव को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लग गई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल खुद प्रभारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसी के तहत भाजपा के इन दोनों ही नेताओं द्वारा 28 अगस्त को सलूंबर और 29 अगस्त को चौरासी विधानसभा क्षेत्र में संगठन की बैठकें ली जाएंगी। 

खबरों के अनुसार, इन दोनों ही बैठकों में प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर के साथ ही जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी भी बैठक में मौजूद रहने की उम्मीद है। वहीं हनुमान बेनीवाल के गढ़ खींवसर विधानसभा सीट के लिए भाजपा की बैठक सिंतबर के पहले सप्ताह में होगी। भारतीय जनता पार्टी के लिए चौरासी और खींवसर सीट को जीत पाना आसान नहीं माना जा रहा है। 

PC:  hindi.news18
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.