Rajasthan: घना कोहरा बना तीन लोगों का काल, छह वाहन आपस में भिड़े

Hanuman | Friday, 30 Jan 2026 01:14:26 PM
Rajasthan: Dense fog claims the lives of three people, six vehicles involved in a pile-up

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के भीलवाड़ा में घने कोहरे के कारण आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत होने की खबर है, जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। खबरों के अनुसार, भीलवाड़ा शहर के पास नेशनल हाईवे-58 पर कम विजिबिलिटी के कारण छह वाहन आपस में भिड़ गए।

इससे तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। आज सुबह करीब 7 बजे भीलवाड़ा शहर के पास भीलवाड़ा-अजमेर रोड पर कोठारी पुल के पास में ये सड़क हादसा हुआ है। हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया और चारों और अफरा-तफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि इस हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों की सहायता से गाड़ियों में फंसे घायल यात्रियों निकालवाकर अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि यहां पर सुबह 7 बजे के बाद अचानक कोहरा छाने से विजिबिलिटी 10 मीटर तक सीमित रही।

PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.