- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार प्रदेश ने आमजन के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। अब प्रदेश सरकार की ओर से एक और बड़ा कदम उठाया गया है। अब उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के गांवों में बनने वाले 20 अटल प्रगति पथों की मंजूरी दी है। उपमुख्यंमत्री दिया कुमारी नेेेेेेेेेेेेे अब प्रदेश के 14 विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 81.61 करोड़ रुपए की लागत से 49.10 किमी लम्बाई के अटल प्रगति पथों की स्वीकृति प्रदान की है।
भजनलाल सरकार की इस मंजूरी के तहत विधानसभा क्षेत्र नोखा में 11.29 करोड़ रुपए की लागत से 7 किमी लम्बाई के 3, लूणी में 13.50 करोड़ रुपए की लागत से 9 किमी के 3, खेतड़ी में 5.10 करोड़ रुपए की लागत से 3.70 किमी के 2, श्रीडूंगरगढ़ में 9 करोड़ रुपए की लागत से 6 किमी के 2, अनूपगढ़ में 4.50 करोड़ की लागत से 1.60 किमी के 1, लूणकरणसर में 4.50 करोड़ की लागत से 3 किमी के 1, बैगू में 4.47 करोड़ की लागत से 2.20 किमी के 1, चित्तौडग़ढ़ में 4.50 करोड़ की लागत से 3 किमी के 1, मनोहरथाना में 4.50 करोड़ की लागत से 2.90 किमी के 1, खानपुर में 4.50 करोड़ की लागत से 2.40 किमी के 1, मण्डावा में 4.50 करोड़ की लागत से 2.40 किमी के 1, मेड़ता में 4.50 करोड़ की लागत से 2.20 किमी के 1, राजसमंद में 3.15 करोड़ की लागत से 2 किमी के 1 तथा सिरोही में 3.60 करोड़ की लागत से 1.70 किमी के 1 अटल प्रगति पथ का निर्माण करवाया जाएगा।
आपको बता दें कि अब तक 574.11 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 700.12 किमी लम्बाई के 269 अटल प्रगति पथों की स्वीकृति उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की ओर से जा चुकी की है। प्रदेश की भजनलाल सरकार प्रदेश की जनता के हित में अपने स्तर पर हरसंभव कदम उठा रही है।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें