Rajasthan: हनुमान बेनीवाल ने बढ़ा दी है भजनलाल सरकार की टेंशन, आज से करने वाले हैं ऐसा

Hanuman | Saturday, 26 Apr 2025 09:19:25 AM
Rajasthan: Hanuman Beniwal has increased the tension of Bhajanlal government, he is going to do this from today

इंटरनेट डेस्क। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की भजनलाल सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल आज से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सदस्यों के साथ पुलिस उप-निरीक्षक भर्ती (एसआई भर्ती) को रद्द करवाने सहित राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के हितों के संरक्षण की मांग को लेकर पुलिस आयुक्तालय के सामने स्थित शहीद स्मारक स्थल पर अनिश्चिकालीन धरना शुरू  करने जा रहे हैं। 

इस बात की जानकारी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पाटी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से बताया कि पुलिस उप - निरीक्षक भर्ती (एसआई भर्ती) को रद्द करवाने सहित राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के हितों के संरक्षण की मांग को लेकर शनिवार से जयपुर में पुलिस आयुक्तालय के सामने स्थित शहीद स्मारक स्थल पर अनिश्चिकालीन धरना शुरू किया जा रहा है। मैं स्वयं सुबह 11:00 बजे जयपुर के जालूपुरा स्थित मेरे आवास से रवाना होकर शहीद स्मारक पहुंचूंगा। 

हनुमान बेनीवाल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकताओं से किया ये आह्वान 
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि,जयपुर जिले सहित आस-पास के जिलों के युवाओं, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी परिवार के सदस्यों से आह्वान करता हूं कि सुबह 11 बजे अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने साधन से जयपुर शहीद स्मारक पहुंचे। 
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के इस कदम से भजनलाल सरकार की टेंशन जरूर ही बढ़ गई होगी। आपको बता  दें कि पुलिस उप -निरीक्षक भर्ती (एसआई भर्ती) को रद्द करवाने की मांग लम्बे समय उठती रही है। भजनलाल सरकार ने इस भर्ती को रद्द नहीं किया है।

PC: rajasthanchowk
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.