- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भाजपा में अभी मंडल और जिला अध्यक्षों के चुनाव की कवायत जारी है। राजस्थान में भाजपा की ओर निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। राजस्थान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को ये जिम्मेदारी दी गई है। इसी के साथ प्रदेश में कयास लगने लगे हैं कि जल्द ही यहां पर बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति हो सकती है।
खबरों के अनुसार, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को यहां पर प्रदेशाध्यक्ष पद पर चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। खबरों के अनुसार, प्रदेश प्रभारी डॉ राधामोहन दास अग्रवाल ने इस संबंध में कहा कि अभी प्रदेश अध्यक्ष के लिए किसी का नाम तय नहीं किया गया है।
उन्होंने ये बात जरूर बोल दी कि अध्यक्ष पद के लिए कोई भी नामांकन कर सकता है। किसी नाम पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। अब आगामी समय ही बताएगा कि राजस्थान में भाजपा को नया प्रदेशाध्यक्ष मिलता है या मदन राठौड ही पद पर बने रहेंगे।
PC: outlookindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें