Rajasthan: दो अक्टूबर को प्रदेश के लोगों को सीएम भजनलाल देंगे ये बड़ी सौंगात

Samachar Jagat | Monday, 23 Sep 2024 08:36:29 AM
Rajasthan: On October 2, CM Bhajanlal will give this big gift to the people of the state

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकर प्रदेश के लोगों को 2 अक्टूबर को बड़ा तोहफा देगी। प्रदेश की भाजपा सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर प्रदेश के विमुक्त, घुमंतू एवं अद्र्ध घुमंतू जाति के करीब 34 हजार परिवारों को फ्री प्लॉट देने का निर्णय लिया है। 

खबरों के अनुसार, सीएम भजनलाल शर्मा इस दिन इन परिवारों को मिलेगा 300 वर्गमीटर का फ्री प्लॉट देंगे। सरकार की ओर पट्टे पर लाल स्याही से लिखवाया जाएगा कि यह खरीदने-बेचने के लिए नहीं है। खबरों के अनुसार, प्रदेश भी भजनलाल सरकार का प्रयास है कि लगभग सभी को निशुल्क पट्टा मिले। 

प्रदेश में इतने प्रतिशत लोग करते हैं निवास
गौरतलब है कि राजस्थान में 6 से 8 प्रतिशत विमुक्त, घुमंतू, अद्र्ध घुमंतू जाति के लोग निवास करते हैं। एक स्थान पर निवास नहीं करने के कारण इनमें से अधिकांश के पास पहचान पत्र भी नहीं है। इसी कारण इन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है।

32 जातियों के व्यक्तियों को मिलेंगे निशुल्क भूखंड 
राजस्थान सरकार की ओर से अब प्रदेश में सभी 32 जातियों के व्यक्तियों को निशुल्क भूखंड उपलब्ध करवाएंगे जाएंगे। इससे लोगों को भी अपना आशियाना बनाने का मौका मिल सके।  राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब इन लोगों की सुध ली है। इसी के तहत 2 अक्टूबर को सीएम इन परिवारों को पट्टे देंगे। परिवार की परिभाषा में 21 साल से छोटा अविवाहित व्यक्ति है तो उसके माता-पिता सहित सब एक परिवार समझा जाएगा। वहीं 21 वर्ष से बड़े शादीशुदा व्यक्ति को एक परिवार समझा जाएगा। 

PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.