- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों में कमी नहीं आ पा रही है। किसी न किसी राज्य से ऐसे मामले रोजाना सुनने को मिल जाते हैं। अब छत्तीसगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे।
यहां के सूरजपुर जिले से महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला समाने आ रहा है। खबरों के अनुसार, यहां प्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर में मामूली विवाद में एक पति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतिका पूनम टेकाम के पिता भगवान दास ने इस संबंध में पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी को उसके पति हीरालाल ने चूल्हे से जलती हुई लुठी और लात-घूंसों से मारकर जान से मार डाला।
पत्नी ने खाने में नहीं बनाया था मुर्गा
पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि पूनम और उसके पति हीरालाल के बीच छोटी से बात पर विवाद हुआ था। पूनम ने खाने में मुर्गा नहीं बनाया था। इससे गुस्साए पति ने चूल्हे से जलती लुठी उठाकर पूनम पर हमला किया। इसके बाद उसने बेरहमी से अपनी पत्नी को पीटा। गंभीर चोटों के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर इसे अस्पताल भेजा। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पति से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले में अन्य खुलासा पुलिस कर सकती है।
PC: bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें