Uttar Pradesh: अपनी ही बहू के साथ सुसर करता था गंदा काम, पत्नी ने देख लिया तो... 

Hanuman | Wednesday, 08 Jan 2025 03:17:00 PM
Uttar Pradesh: Father-in-law used to do dirty work with his own daughter-in-law, when the wife saw it...

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अब एक महिला की हत्या को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। कुशीनगर पुलिस ने 4 जनवरी को जटहा बाजार थानाक्षेत्र में हुए महिला गीता की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा किया है।

इस मामले में पुलिस ने महिला के पति और बहू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अब  अवैध संबंधों में बाधा बनने पर महिला की उसके पति और बहू ने मिलकर हत्या करने का खुलासा किया है। दोनों ने हत्या कर शव शौचालय की टंकी में छुपा दिया था।

गांव में दबी जुबान में मृतका के पति घुरहू यादव और उसकी बहू गुडिय़ा के बीच अवैध संबंध की चर्चा सुनने के बाद पुलिस ने जांच कर वारदात का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि मृतक महिला के पति का अपनी बहू गुडिय़ा से अवैध संबंध था। इसका विरोध करने पर दोनों ने गीता को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। इसके बाद पति ने सोते समय गीता के सिर पर लकड़ी के पाए  से प्रहार कर हत्या कर दी।

PC: medicalnewstoday

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.