- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है। खबरों के अनुसार, अक्षय स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 ने रिलीज के पहले ही दिन 22-23 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस प्रकार हाउसफुल 5 ने अक्षय कुमार की इस साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म स्काई फोर्स का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
‘स्काई फोर्स ने पहले दिन 11.50 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। वहीं हाउसफुल 5 ने पहले दिन के कलेक्शन के मामले में साल 2019 में रिलीज हुई हाउसफुल 4 को भी पीछे छोड़ दिया। हाउसफुल 4 पहले दिन 19 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने में सफल रही थी। हाउसफुल 5 आगामी दिनों में कमाई के कई रिकॉर्ड बना सकती है। अक्षय कुमार की ये फिल्म पहले वीकेंड पर 75 करोड़ रुपए तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है।
इस कलाकारों का देखने को मिला है शानदार अभिनय
इस फिल्म में अक्षय के साथ ही नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, रंजीत, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चंकी पांडे, डिनो मोरिया, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सेन और सौंदर्या शर्मा जैसे कलाकारों का शानदार अभियन दर्शकों को देखने को मिला है। आपको बता दें कि लम्बे समय बाद अक्षय कुमार की किसी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इस प्रकार की सफलता मिली है।
PC: republicbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें