- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे सितारों से सजी धुरंधर की बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ये फिर हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही है। 2025 में रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब फिल्म ने नए साल में प्रवेश कर लिया है। फिल्म ने रिलीज के 28वें दिन भी नया रिकॉर्ड बना डाला है।
सैकनिल्क के अनुसार, धुरंधर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 28वें दिन 15.75 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 28वें दिन तक डबल डिजिट में कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। 27वें दिन इस फिल्म ने 12 करोड़ के आसपास कमाई की थी।
फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई का आंकड़ा 781 करोड़ रुपए के करीब पहुंच चुका है। इससे इसतने दिनों में पहले डबल डिजिट में कमाई करने वाली फिल्म तेलुगु थ्रिलर पुष्पा 2 थी। जिसने 28वें दिन 10.50 करोड़ का कारोबार किया था।
PC: ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें