Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' आज से 30 शहरों में फिर से हुई रिलीज

Shivkishore | Friday, 04 Aug 2023 12:37:50 PM
Hrithik Roshan: Hrithik Roshan's film 'Koi Mil Gaya' re-released in 30 cities from today

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड में अपनी फिल्मों अपने डांस और अपनी बॉडी के लिए पहचान बना चुके ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया को अगस्त में पूरे 20 साल हो जाएंगे। उनकी इस फिल्म को निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन ने बनाया था जो ऋतिक के पिता भी है। कोई मिल गया के बाद इसकी तीन फ्रेंचाइजी भी आ चुकी है।

वही मीडिया रिपोटर्स की माने तो फिल्म मेकर्स 4 अगस्त को एक बार फिर से देश के 30 शहरों में इस फिल्म को दोबारा रिलीज कर रहें है। वहीं फिल्म के नए पार्ट कृष 4 को लेकर भी उन्होंने कहा की इस फिल्म के लिए भी काम चल रहा है। 

उन्होंने कहा की हम जल्द ही कृष 4 को लेकर भी खुलासा करेंगे और इस फिल्म के लिए थोड़ा और समय लगेगा। हालांकि फिल्म कौन होगा और कौन नहीं होगा इस पर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। 

pc- lokmat.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.