Miss Universe 2025: मेक्सिको की फातिमा बॉश ने जीता खिताब, टॉप 12 में जगह नहीं बना सकी भारत की मनिका विश्वकर्मा

Hanuman | Friday, 21 Nov 2025 12:36:43 PM
Miss Universe 2025: Mexico's Fatima Bosch wins the title, India's Manika Vishwakarma fails to make it to the top 12

इंटरनेट डेस्क। भारत की मनिका विश्वकर्मा मिस यूनिवर्स 2025 खिताब अपने नाम करने में असफल रही है। मिस मेक्सिको फातिमा बॉश ने ये खिताब अपने नाम किया। वहीं मनिका विश्वकर्मा टॉप 12 में अपनी जगह भी नहीं बना सकी। थाईलैंड की कंटेस्टेंट प्रवीनार सिंह मिस यूनिवर्स में फर्स्ट रनर-अप रही। मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में सेकेंड रनरअप वेनेजुएला और थर्ड रनरअप फिलीपींस रहा। राजस्थान के गंगानगर की 22 साल की मनिका विश्वकर्मा ने विभिन्न देशों की 100 से ज्यादा ब्यूटी क्वींस के साथ  इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।

वह टॉप 30 तक ही रेस में शामिल रहीं। इस प्रतियोगिता के फाइनलिस्ट में चिली, कोलंबिया, क्यूबा, ग्वाडेलोप, मेक्सिको, प्यूर्टो रिको, वेनेजुएला, चीन, फिलीपींस, थाईलैंड, माल्टा और कोट डी आइवर की सुंदरियां जगह बनाने में सफल रही। इसमें से मेक्सिको की फातिमा बॉश खिताब अपने नाम करने में सफल रही। मिस यूनिवर्स 2024 विक्टोरिया केजर थेलविग ने मिस यूनिवर्स 2025 की विजेता फातिमा को ताज पहनाया।

मिस यूनिवर्स 2025 के मंच पर राजस्थान के गंगानगर की मनिका विश्वकर्मा का जलवा बिखेरने उतरी। हालांकि वह इस खिताब से काफी दूर रही। मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज अपने सिर सजा चुका मनिका विश्वकर्मा मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में टॉप 12 में अपनी जगह भी नहीं बना सकी।

भारत तीन बार जीत चुका है ये मिस यूनिवर्स का खिताब
आपको बता दें की भारत तीन बार ये खिताब जीत चुका है। अगर मनिका जीतने में सफल रहती तो भारत चौथी बार मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करता। इससे पहले भारत की ओर से 1994 में सुष्मिता सेन, 2000 में लारा दत्ता और 2021 में हरनाज संधू ये खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

PC: moneycontro,etvbharat, instagram 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.