Zimbabwe ने टी20 क्रिकेट में किया बड़ा उलटफेर, विश्व चैम्पियन टीम को दी शिकस्त

Hanuman | Friday, 21 Nov 2025 09:20:12 AM
Zimbabwe caused a major upset in T20 cricket, defeating the world champion team

खेल डेस्क। सिकंदर रजा (47 रन और एक विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान में खेली जा रही ट्राई सीरीज के दूसरे मैच टी20 वर्ल्ड कप 2009 का खिताब जीत चुकी श्रीलंका को उपलफेर का शिकार बनाया।

ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में जिम्बाब्वे ने  श्रीलंका को 67 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी। जिम्बाब्वे ने पहले  बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 95 रनों पर सिमट गई। जिम्बाब्वे की ओर से ब्रायन ब्रेनेट ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए।

वहीं कप्तान सिकंदर रजा ने 32 गेंदों में कुल 47 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए। रेयान बर्ल ने 18 रन का योगदान दिया। श्रीलंकाई की ओर से वानिंदु हसरंगा ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। ईशान मलिंगा ने 2 तथा महेश तीक्ष्णा और दुष्मंथा चमीरा ने एक-एक विकेट हासिल किया।

दासुन शनाका और भानुका राजपक्षे ही दोहरे अंक में पहुंच सके

जवाब में श्रीलंकाई टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। दासुन शनाका और भानुका राजपक्षे ही दोहरे अंक में पहुंच सके। कप्तान शनाका ने 25 गेंदों में 34 रन और राजपक्षे ने 18 गेंदों में 11 रन का योदगान दिया।

ब्रैड इवांस ने दिए श्रीलंका को तीन झटके

जिम्बाब्वे की ओर से ब्रैड इवांस ने चार ओवर में 9 रन देकर तीन विकेट झटके। रिचर्ड नगरवा ने दो विकेट हासिल करने में सफल रहे। सिकंदर रजा को एक विकेट मिला। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए रजा को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

PC: espncricinfo

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.