- SHARE
-
खेल डेस्क। बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शतक शतकीय पारी खेल अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। उन्होंने मैच में 106 रन बनाए। इस शतकीय पारी से उन्होंने अपने 100वें टेस्ट को यादगार बना दिया।
वह रहीम 100वें टेस्ट में शतक जमाने वाले विश्व के 11वें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 13वां शतक लगाया। मुश्फिकुर रहीम 100 टेस्ट खेलने वाले पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर भी बन गए हैं।
इस पारी में मुश्फिकुर रहीम ने लिटन दास के साथ पांचवें विकेट के लिए 108 रन की शतकीय साझेदारी की। उन्होंने 214 गेंदों में पांच चौके की मदद से 106 रन बनाए। लिटन दास भी 128 रन की पारी खेलने में सफल रहे हैं। लिटन दास ने अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाए। समाचार लिखे जाने तक बांग्लादेश ने नौ विकेट गंवाकर 476 रन बना लिए हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें