IND vs SA: गुवाहाटी में भारत के नाम दर्ज हो जाएगी ये बड़ी उपलब्धि, अभी तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ही कर सके हैं ऐसा

Hanuman | Thursday, 20 Nov 2025 09:09:51 AM
IND vs SA: India will achieve this big feat in Guwahati, only England and Australia have achieved this so far

खेल डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होगा। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के साथ ही भारत एक स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएगा।

इस क्लब में अभी तक केवल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ही शामिल हैं। मुकाबले के शुरू होने वाले साथ ही भारत 300वें टेस्ट मैच की मेजबानी करने वाला तीसरा देश बन जाएगा। अभी तक वर्ल्ड क्रिकेट में केवल ऐसे दो देश हैं जहां पर 300 या उससे अधिक टेस्ट मैच मुकाबले खेले गए हैं।

इस लिस्ट में पहले नंबर पर इंग्लैंड का नाम है जहां अब तक 566 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। वहीं सूची में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया का जो 450 टेस्ट मैचों की मेजबानी कर चुका है। अब भारत तीसरा ऐसा देश बन जाएगा जहां 300 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेले गए हैं। भारतीय टीम ये मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी करना चाहेगी।

PC: aajtak 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.