- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम साथ में कई फिल्मों में अभिनय दिखा चुके हैं। दोनों ने साल 2005 में रिलीज हुई 'गरम मसाला' में भी स्क्रीन शेयर की थी। प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर अब एक बात सामने आई है। अक्षय कुमार पर गरम मसाला में को-स्टार जॉन अब्राहम का रोल कटवाने की अफवाह उड़ी थी।
अब इन अफवाहों पर खुद प्रियदर्शन ने खुलकर बात की। खबरों के अनुसार, प्रियदर्शन से जब पूछा गया कि क्या अक्षय कुमार ने गरम मसाला में जॉन अब्राहम के रोल पर कैंची चलवाई थी, ताकि उन्हें ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिल सके?
इसके जवाब में उन्होंने सभी अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए बोल दिया कि ये सब सिर्फ और सिर्फ बकवास है। इस दौरान उन्होंने ये भी बोल दिया कि ये अफवाहें उन लोगों ने फैलाई हैं जो उनसे जलते हैं और उनकी इमेज खराब करना चाहते हैं। आपको बता दें कि आगामी समय में अक्षय कुमार प्रियदर्शन की हैवान और हेरा फेरी 3 में अपने अभियन का जलवा दिखाने वाले हैं।
PC: mid-day
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें