Russia-Ukraine War: वैगनर ग्रुप के लड़ाके पहुंचे बेलारूस, यूक्रेन और पोलैंड के अधिकारियों ने की पुष्टि

Shivkishore | Monday, 17 Jul 2023 08:30:49 AM
Russia-Ukraine War: Wagner Group fighters arrived, confirmed by officials of Belarus, Ukraine and Poland

इंटरनेट डेस्क। रूस यूक्रेन यु़द्ध के बीच में आपने हाल ही के दिनों में रूस की प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप के बारे में सुुना होगा। ये गु्रप रूस की प्राइवेट आर्मी की तरह काम करता है। अब इसकों लेकर एक और नई खबर आई है और वो ये की वैगनर ग्रुप के लड़ाके रूस से बेलारूस में प्रवेश कर चुके हैं। 

यूक्रेन और पोलैंड के अधिकारियों ने इसको लेकर कहा की भाड़े के लड़ाके मिंस्क के सशस्त्र बलों को सैन्य प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसको लेकी यूक्रेन बॉर्डर एजेंसी के प्रवक्ता एंड्रीय देमशको ने भी पुष्टि की है और कहा कि वैगनर बेलारूस में है। रूस से निकला ग्रुप वहा पहुंच चुका है। 

इस बाबत उन्होंने टेलीग्राम मैसेज ऐप के जरिए अपना स्टेटमेंट दिया। एंड्रीय देमशको ने कहा की वैगनर ग्रुप के कुछ लड़ाके मंगलवार से ही बेलारूस में हैं। इस बाबत बेलारूस के रक्षा मंत्रालय द्वारा एक वीडियो भी जारी किया गया है।  इस वीडियो में दिखाया गया कि पास के ही एक कस्बे ओसीपोविची में वैगनर के लड़ाके बेलारूस सेना के लड़ाकों को पास ही के मिलिट्री रेंज में निर्देश दे रहे थे। 

pc- amar ujala



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.