Health Tips: आपको भी दिखे ये लक्षण तो हो सकते है हार्ट अटैक के शिकार, पहुंच जाए डॉक्टर के पास

Samachar Jagat | Friday, 29 Sep 2023 01:02:30 PM
Health Tips: If you also see these symptoms, you may be a victim of heart attack, go to the doctor.

इंटरनेट डेस्क। आज के दौर में खान पान बदलती लाइफ स्टायल और बहुत सी चीजों ने लोगों को हार्ट की बीमारी साथ में दे दी है। ऐसे में हम भले ही कितने अच्छे तरीके से रहे और चीजों का ध्यान रखे लेकिन हमंे इसके बारे में जानकारी होनी ही चाहिए। ऐसे में आज हम हार्ट की बीमारी के लक्षण और उसके कारण जानने कीे कोशिश करेंगे।

हार्ट अटैक के मुख्य कारक
वैसे तो खान पान के साथ साथ हमारी लाइफ स्टायल भी इसके लिए जिम्मेदार है। हम इसकों लेकर गंभीर नहीं है। ऐसे में इसके कारक क्या है जानते है

ब्लड प्रेशर या कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना
शुगर लेवल ज्यादा होना
शारीरिक गतिविधियों की कमी
जरूरत से ज्यादा वजन होना
तनाव में रहना

हार्ट अटैक के लक्षण
हार्ट अटैक के लक्षणों के बारे में बताते है ऐसे में आपकों अगर ऐसा कुछ दिखे तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

छाती में दर्द
घबराहट होना
सांस का फूलना
धड़कन एकदम से बढ़ जाना
बेहोश हो जाना
पसीने-पसीने हो जाना

pc- abp news,abp news,abp news
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.