Recipe Tips: आप भी चाय के साथ ले सकते है स्नैक्स के तौर पर मसाला पापड़, बनाना है आसान

Samachar Jagat | Saturday, 08 Apr 2023 12:11:24 PM
Recipe Tips: You can also take Masala Papad as a snack with tea, it is easy to make

इंटरनेट डेस्क। भारतीय परिवारों में शाम की चाय के साथ कुछ स्नैक्स को होना बहुत ही जरूरी होता है और लोग उसका भरपूर आनंद भी लेते है। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए है ’मसाला पापड़’ की रेसिपी।

सामग्रीः

6 पापड़
3 प्याज
3 टमाटर
एक कटोरी हरा धनिया
तेल जरूरत के अनुसार
लाल मिर्च पाउडर
नमक 

विधि :
आपकों मसाला पापड़ बनाने के लिए पहले टमाटर, प्याज, धनिया को बारिक काटकर रख लेना है। इसके बाद आपकों मीडियम आंच पर एक पैन में तेल गरम करने को रखना है। इसके बाद तेल के गरम होते ही पापड़ डालकर सुनहरा होने तक तल लें।

अब आपकों तले हुए पापड़ को एक-एक कर प्लेट पर रखना है और सभी पापड़ पर प्याज , टमाटर और हरा धनिया डालना है और इसके बाद मिर्च और नमक छिड़कर खाना है। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.