Travel Tips: जयपुर घूमने का हो रहा है मन तो आ जाए आप भी, देखने को मिलेगा बहुत कुछ

Samachar Jagat | Friday, 15 Sep 2023 01:23:05 PM
Travel Tips: If you feel like visiting Jaipur, then come, you will get to see a lot.

इंटरनेट डेस्क। सितंबर का महीना चल रहा है और आप भी बारिश के मौसम की विदाई के समय अगर घूमने का मन बना रहे है तो फिर आपको देर नहीं करनी चाहिए। ऐसे में घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो फिर आप इस बार घूमने के लिए जयपुर का प्लान बना सकते है। 

जयपुर
जयपुर घूमने के लिए आ रहे है तो फिर आपको यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह मिल जाएगी। जयपुर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। इसके लिए जयपुर को पिंक सिटी भी कहा जाता है। आप यहां के राजशी ठाठ बाठ को भी देख सकते है। 

क्या है खास
आप अगर जयपुर में है तो आप यहां पर आमेर का किला, जलमहल, हवामहल, नाहरगढ़ चोखी ढ़ाणी, रामबाग पैलेस, मोती डूंगरी, बिरला मंदिर, गोविंददेव जी मंदिर, कनक वृंदावन आदी जगहों पर जा सकते है।

pc- tv9 bharatvarsh, tv9 bharatvarsh,swantours.wordpress.com



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.