Travel Tips: इन जगहों को देखने के लिए दूर दूर से आते है लोग, जा सकते है आप भी

Samachar Jagat | Tuesday, 17 Oct 2023 02:15:02 PM
Travel Tips: People come from far and wide to see these places, you can also go

इंटरनेट डेस्क। आपको भी घूमने गए हुए कॉफी समय हो गया है और आप भी जाना चाहते है तो आज आपको बता रहे है एक ऐसी जगह के बारे में जहां गुलाबी सर्दी की शुरूआत हो चुकी है और इसके साथ ही यहां मौसम भी एकदम शानदार हो गया है। ऐसे में आप अगर राजस्थान में उदयपुर के दौरे पर है तो फिर आप कुछ ही दूरी पर स्थित माउंट आबू जा सकते है। ऐसे में आप वहां देख सकते इन जगहों को

देलवाड़ा जैन मंदिर 
आप माउंट आबू में है तो आप यहां पर धर्म और वास्तुकला के खूबसूरत संगम देख सकते है। यहां पर आपको देलवाड़ा जैन मंदिर देखने को मिलेंगे। ये पांच मंदिर अलग-अलग समय पर 5 जैन तीर्थंकर को समर्पित हैं। श्री महावीर स्वामी मंदिर, श्री आदिनाथ मंदिर, श्री पार्श्वनाथ मंदिर, श्री ऋषभदोओजी मंदिर और श्री नेमी नाथ जी मंदिर, आप इन्हें देख सकते है। 

सनसेट पॉइंट और हनीमून पॉइंट
इसके साथ ही आप माउंट आबू की नक्की झील के पास स्थित सनसेट पॉइंट भी देख सकते है। सूर्यास्त के समय यहां का नजारा बड़ा ही खूबसूरत और देखने लायक लगता है। ये जगह कपल्स को काफी पसंद आती है। 

pc- skymetweather.com, sirohishehar.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.