Travel Tips: जयपुर के ये बाजार है विदेशों तक फैमस, घूमने के साथ कर सकते है शॉपिंग

Samachar Jagat | Wednesday, 12 Jul 2023 01:34:23 PM
Travel Tips: This market of Jaipur is famous even abroad, you can do shopping along with traveling

इंटरनेट डेस्क। आपने देश विदेश में कई शहरों को देखा होगा और आप घूमे भी होंगे। लेकिन आपको जयपुर की सी शानो शौकत बहुत कम देखने को मिलेगी। यहां की खूबसूरती और यहां के नजारे लोगों के दिलों दिमार में ऐसे बस जाते है की कोई भी यहां आए बिना नहीं रह सकता हैं। ऐसे में आप घूमने साथ साथ यहां से शॉपिंग भी कर सकते है। तो आए जानते है यहां के बजारों के बारे में।

जयपुर का जौहरी बाजार
आप जयपुर घूमने आए है तो आप कपड़ों से लेकर रत्नों से जड़े हुए गहनों के शौकीन हैं तो यहां जौहरी बाजार आपके लिए बहुत ही अच्छा है। इस बाजार में सोने-चांदी के कीमती आभूषणों से लेकर हर तरह की ज्वेलरी आपको मिल जाएगी। ये बाजार अपने खास कुंदन वर्क और पारंपरिक मीनाक्षी आभूषण के लिए फेमस है। यहां का माल विदेशों तक जाता है।

जयपुर का बापू बाजार
इसके साथ ही आप इसके पास ही स्थित बापू बाजार भी जा सकते है। यहां से आपको रंग-बिरंगी राजस्थानी मोजड़ी, राजस्थानी ज्वेलरी, राजस्थानी कपड़े, लाख की चूड़ियां खरीद सकते है। ऐसे में आप यहां जयपुर में घूमने के साथ साथ शॉपिंग भी कर सकते है।

pc- tv9 bharatvarsh, localguidesconnect.com,jaipurtourism.co.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.