Travel Tips: घूमने के लिए आप भी जा सकते है मिनी लद्दाख, आ जाएगा मजा

Shivkishore | Tuesday, 29 Aug 2023 01:07:29 PM
Travel Tips: You can also go to Mini Ladakh to roam, the fun will come

इंटरेनट डेस्क। आप भी लद्दाख घूमने की सोच रह है और जा नहीं पा रहे है तो आपको टेंशन की कोई जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए की आप इतनी दूर जाने की बजाय दिल्ली के पास स्थित मिनी लद्दाख भी घूमने के लिए जा सकते है। यहां आप वीकेंड में घूमने के लिए जा सकते है। 

मिनी लद्दाख
बता दें की दिल्ली की राजधानी से कुछ ही दूर फरीदाबाद में एक ऐसी जगह है, जिसे लोग मिनी लद्दाख के नाम से जानते है। कुछ लोग इस जगह को पेंगोक लेक या गोवा बीच भी कहते हैं। वैसे इसका नाम सिरोही झील है। हरियाणा में बल्लभगढ़-सोहना राजमार्ग से कुछ ही दूरी पर यह जगह फैमिली के साथ घूमने के लिए बहुत ही बढ़िया है।

खूबसूरत जगह है मिनी लद्दाख 
बता दें की यह जगह बड़ी ही खूबसूरत है।  छोटी-छोटी पहाड़ियों के बीच में बसे झील का पानी एकदम साफ है। देखकर आप खुश हो जाएंगे। यहां वीकेंड पर पर्यटकों का जमावड़ा लगता है। ऐसे में आप भी यहा आ सकते है। 

pc- mytravelswitch.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.