भाजपा जुमले तो नारी शक्ति वंदन जैसे देती है लेकिन असलियत इसके उलट है: Gehlot

Hanuman | Wednesday, 29 Oct 2025 08:16:54 AM
Ashok Gehlot targeted the BJP government in the state

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब झुंझुनूं में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। पुलिस द्वारा मामले में बयान दर्ज नहीं करने पर गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि न बयान कराए दर्ज, न मौके पर गई पुलिस, दुष्कर्म पीड़िता को कैसे मिलेगा न्याय? महिला सुरक्षा के प्रति भाजपा सरकार की यह उदासीनता खतरनाक है।

भाजपा जुमले तो नारी शक्ति वंदन जैसे देती है लेकिन असलियत इसके उलट है। झुंझुनूं में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के बाद पुलिस ने न तो बयान दर्ज कराए और न ही मौके पर गई। यदि तुरंत पुलिस एक्शन नहीं होगा तो पीड़िता को समय से न्याय कैसे मिलेगा?

महिला सुरक्षा को लेकर लापरवाही ऊपर से नीचे तक है, जब प्रॉपर मॉनिटरिंग नहीं होगी, समय समय पर रिव्यू नहीं किया जाएगा तो कानून की पालना में इस प्रकार की उदासीनता हो ही जाएगी।

PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.