- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया शुरु होने के साथ ही राजनीति दलों ने अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। बिहार में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ये तो आगामी समय ही बताएगा। इससे पहले पसंदीदा मुख्यमंत्री उम्मीदवार के लिए ताजा सर्वे हुआ है।
इसमें राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव बाजी मारते नजर आ रहे हैं। उनके ग्राफ में उछाल आया है। वहीं जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के ग्राफ में हल्का उछाल देखने को मिला है। दूसरी ओर मौजूदा सीएम नीतीश कुमार का ग्राफ गिरा है।
पॉलिटिकल रिसर्च एजेंसी सी वोटर की ओर से अक्टूबर महीने के बिहार के पसंदीदा मुख्यमंत्री उम्मीदवार सर्वे के आंकड़े जारी किए। इसमें 36.3 प्रतिशत अंकों के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री उम्मीदवार दिखाया गया है।
प्रशांत किशोर को दूसरा नम्बर मिला है, जो जिन्हें 23.2 प्रतिशत रेटिंग मिली है। वहीं मौजूदा सीएम नीतीश कुमार 15.9 फीसदी रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।
PC: tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें