Budget session: लोकसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से, 1 फरवरी को पेश होगा अंतरिम बजट

Samachar Jagat | Friday, 12 Jan 2024 08:40:44 AM
Budget session: Budget session of Lok Sabha from 31 January, interim budget to be presented on 1 February

इंटरनेट डेस्क। जनवरी का महीना चल रहा है और इस महीने के अंत में संसद का बजट सत्र शुरू हो जाएगा। 31 जनवरी को लोकसभा में बजट सत्र शुरू होगा और 9 फरवरी तक चलने की संभावना है। बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण के साथ ही सत्र की शुरुआत होगी।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो 31 जनवरी से लेकर 9 फरवरी तक बजट सत्र के चलने की संभावना है। सरकार एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेगी। हालांकि, लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी।

आपको बता दें कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त होने वाला है। ऐसे में लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले सरकार अंतरिम बजट पेश करेगी। बता दें की 2019 में 10 मार्च को लोकसभा चुनावों का एलान हुआ था। ऐसे में इस बार भी मार्च में आचार संहिता लग सकती है। 

pc- BBC

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.