Farmers Movement: किसानों का 'दिल्ली चलो मार्च' दो दिन के लिए स्थगित, किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प

Samachar Jagat | Thursday, 22 Feb 2024 08:30:00 AM
Farmers Movement: Farmers' Delhi Chalo March postponed for two days, clash between farmers and police

इंटरनेट डेस्क। एमएसपी सहित कई मांगों को लेकर पंजाब, हरियाणा के किसान दिल्ली के शंभू बॉर्डर पर डटे है। बुधवार को भी किसानों ने दिल्ली में घुसने का प्रयास किया, लेकिन वो सफल नहीं हुए। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पंजाब-हरियाणा सीमा पर दो प्रदर्शन स्थलों में से एक खनौरी सीमा पर झड़प में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई और लगभग 12 पुलिसकर्मियों के घायल हो गए।

इसके बाद किसान नेताओं ने बुधवार को ‘दिल्ली चलो’ मार्च दो दिन के लिए स्थगित कर दिया। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि वे शुक्रवार शाम को आगे की रणनीति तय करेंगे। बता दें की किसानों और सरकार के बीच रविवार को वार्ता भी हुई थी, लेकिन किसानों को सरकार प्रस्ताव पसंद नहीं आया और उसके बाद फिर से दिल्ली की तैयारी किसानों ने की थी।

बता दें की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित अपनी मांगों को स्वीकार कराने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसान 13 फरवरी से सीमा बिंदुओं पर डेरा डाले हुए हैं। 

pc- newstrack.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।   



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.