इन दो शर्तों पर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम Manish Sisodia को मिली है जमानत, जानें

Samachar Jagat | Friday, 09 Aug 2024 03:06:40 PM
Former Delhi Deputy CM Manish Sisodia has got bail on these two conditions, know

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आखिर कथित शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। 17 महीने से तिहाड़ जेल में बंद आप नेता मनीष सिसोदिया को देश के शीर्ष न्यायालय ने जमानत दे दी है।

खबरों के अनुसार, कथित शराब घोटाले में ट्रायल शुरू होने में हुई देरी को देखते हुए उच्चतम न्यायालय की ओर से मनीष सिसोदिया को सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में जमानत दे दी है। 

हालांकि सुप्रीम कोर्ट की ओर से केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया को दो शर्तों पर जमानत दी है। पहली शर्त ये है कि मनीष सिसोदिया को अपना पासपोर्ट जमा करना होगा। वहीं प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को थाने में जाकर हाजिरी लगानी होगी।

 उच्चतम न्यायालय की ओर से मनीष सिसोदिया को 10 लाख के मुचलके पर जमानत दी गई है। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अभी तिहाड़ की जेल नम्बर-1 में बंद हैं। जेल की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनकी रिहाई होगी। 

PC: prabhatkhabar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.