सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद Gehlot ने केन्द्र सरकार से कर डाला ये आग्रह

Hanuman | Saturday, 13 Dec 2025 08:49:31 AM
 Gehlot made this request to the central government following the Supreme Court's decision

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा कोविड के दौरान सेवा देते हुए जान गंवाने वाले प्राइवेट डॉक्टर्स को केंद्र की बीमा योजना के तहत 50 लाख रुपए मुआवजा देने के निर्णय को स्वागतयोग्य बताया है। गहलोत ने केंद्र सरकार से राजस्थान की तर्ज पर योजना का दायरा बढ़ाए जाने का आग्रह किया है।

अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा कोविड के दौरान सेवा देते हुए जान गंवाने वाले प्राइवेट डॉक्टर्स को केंद्र की बीमा योजना के तहत 50 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्णय स्वागतयोग्य है।

राजस्थान में हमारी कांग्रेस सरकार ने दिया था 50 लाख रुपए का मुआवजा

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में हमारी कांग्रेस सरकार ने 'कोरोना वॉरियर्स' के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए न केवल डॉक्टर्स, बल्कि पुलिस, सरकारी कर्मियों, संविदाकर्मियों, पत्रकारों, सफाई कर्मचारियों व राशन डीलरों तक को ₹50 लाख का मुआवजा दिया था जिनकी कोविड में सेवा करते हुए जान चली गई।

फैसले ने केन्द्र सरकार को भी अपनी योजना पर पुनर्विचार करने का एक अवसर दिया
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस संबंध में आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने केन्द्र सरकार को भी अपनी योजना पर पुनर्विचार करने का एक अवसर दिया है। केंद्र सरकार से आग्रह है कि वह भी राजस्थान की तर्ज पर योजना का दायरा बढ़ाए और कोविड में जान गंवाने वाले अन्य सभी वर्गों के कार्मिकों को भी इस पैकेज में शामिल कर उन्हें न्याय दे।  आपको बता दें कि कोराना महामारी के दौरान देश में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।

PC:  nayaindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.