- SHARE
-
जयपुर। नए साल के आगामन से पहले प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश में अब बिजली और भी महंगी हो गई है। खबरों के अनुसार, बिजली कंपनियों की ओर से लोगों से अतिरिक्त चार्ज वसूला जा रहा है। बिजली उपभोक्ताओं के पास जो बिल आए हैं, उसमें 13 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से फ्यूल सरचार्ज जोड़कर बड़ा झटका दिया गया है।
इस प्रकार से उपभोक्ताओं का बिल करीब 350 रुपए तक महंगा हो गया है। उपभोक्ताओं के लिए दूसरा झटका ये है कि बिजली कंपनियां अब पुराने बकाया फ्यूल सरचार्ज की भी वसूली कर रही है।
खबरों के अनुसार, डिस्कॉम अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि करीब 24 लाख लोगों के बिलों में बकाया फ्यूल सरचार्ज जोड़ा गया है। हालांकि इनमें से कुछ कैटगरी का भार सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में दिया जा रहा है। वहीं 7 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से स्पेशल फ्यूल सरचार्ज अलग से लिया जा रहा है। पहले से ही महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए बिजली महंगी होना किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
PC: drishtiias
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें