Hanuman Beniwal ने अब किसानों को लेकर सीएम भजनलाल से कर डाली है ये मांग, इसे बताया निंदनीय

Hanuman | Saturday, 11 Oct 2025 08:18:10 AM
Hanuman Beniwal has now made this demand to CM Bhajanlal regarding the farmers, calling it condemnable.

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने हनुमानगढ़ जिले के भादरा में डीएपी के लिए वितरित हो रहे टोकन लेने गए किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के वीडियो वायरल होने पर अपनी प्रतिक्रिया है। आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने इस इस लाठीचार्ज को अत्यंत निंदनीय करार दिया है।

 आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि हनुमानगढ़ जिले के भादरा में डीएपी के लिए वितरित हो रहे टोकन लेने गए किसानों पर पुलिस द्वारा किया गया लाठीचार्ज अत्यंत निंदनीय है। चुनी हुई सरकार की यह जिम्मेदारी होती है कि बुवाई के समय किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध करवाए, लेकिन मांग की क्रम में आपूर्ति करवाने में सरकारें हर वर्ष विफल होती है।

क्या भाजपा के शासन में किसानों द्वारा डीएपी की मांग करना भी अपराध है? 
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूछना चाहता हूं कि क्या भाजपा के शासन में किसानों द्वारा डीएपी की मांग करना भी अपराध है?  मेरी मांग है कि राज्य सरकार अविलंब केंद्र सरकार से समन्वय स्थापित करके प्रदेश में डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करावें।

सोशल मीडिया पर लाठीचार्ज से जुड़े घटनाक्रम के वायरल वीडियो से यह स्पष्ट है कि किसान आराम से जमीन पर बैठे थे बावजूद पुलिस कार्मिकों ने किसानों को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया।

सीएमओ इस मामले में केवल रिपोर्ट तलब करने को ही अपनी जिम्मेदारी नहीं समझे

सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में आगे कहा कि सीएमओ इस मामले में केवल रिपोर्ट तलब करने को ही अपनी जिम्मेदारी नहीं समझे, किसानों पर लाठीचार्ज करने वाले और लाठीचार्ज करवाने वाले दोषी पुलिस -प्रशासन के अफसरों / कार्मिकों पर  कार्यवाही भी करें।

PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.