Jaishankar ने पाक को दे डाली ये चेतावनी, कहा- पाकिस्तान में आतंकवादी जहां भी छिपे होंगे...

Hanuman | Thursday, 22 May 2025 12:27:30 PM
Jaishankar gave this warning to Pakistan, said- wherever terrorists are hiding in Pakistan...

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाक और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला कर करारा जवाब दिया था।  अब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाक सरकार और पाकिस्तानी सेना के मुखिया असीम मुनीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अब असीम मुनीर को कट्टरपंथी सोच वाला इंसान बताया है।

इसके साथ ही एस जयशंकर ने पड़ोसी देश पाकिस्तान की खुली चेतावनी भी दी है। उन्होंने बोल दिया कि पाकिस्तान में आतंकवादी जहां भी छिपे होंगे, उन्हें वहीं मारा जाएगा। खबरों के अनुसार, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन जारी है क्योंकि उस ऑपरेशन में एक स्पष्ट संदेश है कि अगर 22 अप्रैल को हमने जिस तरह की हरकतें देखीं अगर वैसी हरकतें दोबारा होती हैं तो जवाब दिया जाएगा। जयशंकर ने साफ कर दिया कि हम आतंकवादियों पर हमला करेंगे।

हमला पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किया गया था 
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डच की मीडिया एजेंसी को दिए साक्षात्कार में पहलगाम हमले को लेकर कहा कि ये हमला पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किया गया था और इसके पीछे धार्मिक आधार पर टारगेट किलिंग की मंशा थी।  उन्होंने साक्षात्कार में कहा कि हमारे पास स्पष्ट प्रमाण हैं कि पहलगाम में जो 26 नागरिक मारे गए उन्हें हिंदू होने के कारण निशाना बनाया गया। आपको बता दें कि भारतीय सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले के बाद पाक और पीओके में हमले कर बड़ी संख्या में आतंकियों को ढेर किया था। इसमें पाकिस्तान के बड़े आतंकी भी मारे गए थे। 

PC: bharatexpress|
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.